यह योजना वर्श 2012-13 में प्रारम्भ हुई। येजना 75 प्रतिषत केन्द्रांष व 25 प्रतिषत राज्यांष भारित है। योजना प्रारम्भ के समय योजना के मुख्य घटकों में
1. ग्राम पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार एवं क्षतिग्रस्त भवनों का पुनर्निर्माण एवं भवन विहीन पंचायतों में भवन निर्माण
2. निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों एवं कार्मिकों का क्षमता विकास एवं प्रषिक्षण
3. राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रषिक्षण के लिए संस्थागत ढाँचा तैयार करना
4. ई-पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर उपलब्ध कराना/नेटवर्किंग
5. अन्य नवाचार क्रियाकलाप इत्यादि सम्मिलित थे। वर्श 2015-16 से इस योजना के स्वरूप में बदलाव कर दिया गया है। अब इस योजना के अन्तर्गत मात्र क्षमता विकास हेतु प्रषिक्षण एवं प्रषिक्षण हेतु मूलभूत ढॉचे का विकास जैसे घटक सम्मिलित हैं। इस योजना में वर्श 2012-13 हेतु रू0 281.96 लाख, वर्श 2013-14 एवं 2014-15 हेतु सम्मिलित रूप से रू0 2469.01 लाख आवंटित किये गये। वर्श 2015-16 के लिये रू0 1259.665 लाख की योजना स्वीकृत हुई है, जिसके सापेक्ष प्रथम किष्त के रूप में केन्द्रांष रू0 309 लाख आवंटित किया गया है।