लोक प्राधिकारियों एवं अपीलीय अधिकारियों के नामित किये जाने विषयक शासनादेश

पंचायती राज अनुभाग

संख्या 927/XII / आ० टी० आई० /12 / 86 (34 )/ 2005, टीसी – 11

देहरादून :: दिनांक 3 अक्टूबर 2012

अधिसूचना / संशोधन

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 5 (1) के अधीन पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड शासन पर नामित लोक सूचना अधिकारी / सहायक लोक सूचना अधिकारी / अपीलीय अधिकारी से सम्बंधित अधिसूचना / संशोधन संख्या – 845 / XII / 12 / आर ० टी० आई०/ 2005 -टीसी -11 दिनांक 22 जून 2012 के पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड शासन स्तर पर नामित उक़्त अधिकारीयों के नाम / पदनाम निम्नानुसार किया जाता है –